केंद्रीय मंत्रिपरिषद ने 18 सितंबर 2024 को एक राष्ट्र एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पूर्व राष्ट्रपति के नेतृत्व वाली समिति ने एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर मार्च 2024 में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट में पहले चरण में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने की बात कही गई है। इसमें आगे यह सुझाव दिया गया है कि लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ पूरा होने के 100 दिनों के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव भी कराए जाएं। समिति ने कहा है कि पूरे देश में मतदाताओं के लिए एक ही मतदाता सूची होनी चाहिए। सभी के लिए एक जैसा वोटर कार्ड होना चाहिए। इससे अब देश की कुल 543 लोकसभा सीट और सभी राज्यों की कुल 4130 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव कराने की दिशा को गति मिल सकेगी।